छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा में गुरुवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 2 नक्सलियों को मार गिराया. गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर वर्गीस भी मारा गया. खबरों के अनुसार मारे गए नक्सलियों में से एक बीजेपी विधायक भीमा मंडावी (Bheema Mandavi) की हत्या में शामिल था. इस मुठभेड़ में लैंडमाइन एक्सपर्ट वर्गीस और एक साथी भी मारा गया है.
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बीजेपी विधायक के वाहन को उड़ा दिया था, जिससे इस घटना में विधायक समेत पांच लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में जल संकट गहराया, जानवर और इंसान एक ही तालाब का पानी पीने को मजबूर
दंतेवाड़ा में गुरुवार सुबह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद पर मतदान हो रहे हैं. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुआलिकारिका में मुठभेड़ की यह घटना हुई है. नक्सली लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.