Chhatrapati Shivaji Maharaj Statue: मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक गिरा, पिछले साल पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन, शिवप्रेमियों में नाराजगी
Credit (X/@rahuldesai_101)

Chhatrapati Shivaji Maharaj Statue: सिंधुदुर्ग जिले के मालवण के राजकोट किले में उभारा गया छत्रपति शिवाजी महाराज का 35 फीट का स्मारक गिर गया. बता दें की पिछले वर्ष ही 4 दिसंबर 2023 पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों इसका उदघाटन हुआ था. स्मारक गिरने के बाद शिवप्रेमियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है.

इस मामले में उद्धव गुट के विधायक वैभव नाईक ने आरोप लगाया है की स्मारक का काम अच्छी क्वालिटी का नहीं होने के कारण स्मारक गिरा है. जोरदार बारिश और आंधी के कारण स्मारक गिरा. दोपहर एक बजे के करीब स्मारक गिरा. स्मारक गिरने की जानकारी मिलते ही शिवप्रेमी स्मारक के पास पहुंच रहे है. ये भी पढ़े :Raj Thackeray On ‘Chhatrapati’s Memorial:राज ठाकरे बोले- अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बनाना असंभव’

सिंधुदुर्ग के मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक गिरा 

वैभव नाईक घटनास्थल पर पहुंच गए है और उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की आठ महीनों में ही स्मारक गिरना एक दुख की बात है और वे इसका विरोध करते है. छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र की अस्मिता है. जिसके कारण खराब क्वालिटी का काम करनेवाले लोगों पर मामला दर्ज किये जाने की मांग उन्होंने की है.

इसके साथ ही शिवप्रेमियों से शांत रहने की अपील भी उन्होंने की है.बता दें की पिछले साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के अवसर पर नौसेना की ओर से राजकोट में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक लगाया गया था. इसका उदघाटन पीएम मोदी ने किया था. ये स्मारक शिवप्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया था. पिछले दो से दिन दिनों लगातार हो रही बारिश और तेज आंधियां चल रही है.

आज दोपहर में भी तेज आंधी के चलने की वजह से ये स्मारक टूटकर नीचे गिर गया. इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है. इसके साथ किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस भी मौके पर मौजूद है. इन फोटोज को ट्विटर एक्स पर @rahuldesai_101 नाम के हैंडल से शेयर किया गया.