Chhatrapati Shivaji Maharaj Statue: सिंधुदुर्ग जिले के मालवण के राजकोट किले में उभारा गया छत्रपति शिवाजी महाराज का 35 फीट का स्मारक गिर गया. बता दें की पिछले वर्ष ही 4 दिसंबर 2023 पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों इसका उदघाटन हुआ था. स्मारक गिरने के बाद शिवप्रेमियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है.
इस मामले में उद्धव गुट के विधायक वैभव नाईक ने आरोप लगाया है की स्मारक का काम अच्छी क्वालिटी का नहीं होने के कारण स्मारक गिरा है. जोरदार बारिश और आंधी के कारण स्मारक गिरा. दोपहर एक बजे के करीब स्मारक गिरा. स्मारक गिरने की जानकारी मिलते ही शिवप्रेमी स्मारक के पास पहुंच रहे है. ये भी पढ़े :Raj Thackeray On ‘Chhatrapati’s Memorial:राज ठाकरे बोले- अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बनाना असंभव’
सिंधुदुर्ग के मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक गिरा
Deeply disappointed by the collapse of Shivaji Maharaj's statue in Malvan. The statue was unveiled by Prime Minister Narendra Modi on December 4, 2023.
This is a slap in the face to all Shiva bhakts.#chhatrapatishivajimaharaj #malvan #statue #India #sindhudurg pic.twitter.com/m6ddOQh5Wc
— Rahul Desai (@rahuldesai_101) August 26, 2024
वैभव नाईक घटनास्थल पर पहुंच गए है और उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की आठ महीनों में ही स्मारक गिरना एक दुख की बात है और वे इसका विरोध करते है. छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र की अस्मिता है. जिसके कारण खराब क्वालिटी का काम करनेवाले लोगों पर मामला दर्ज किये जाने की मांग उन्होंने की है.
इसके साथ ही शिवप्रेमियों से शांत रहने की अपील भी उन्होंने की है.बता दें की पिछले साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के अवसर पर नौसेना की ओर से राजकोट में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक लगाया गया था. इसका उदघाटन पीएम मोदी ने किया था. ये स्मारक शिवप्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया था. पिछले दो से दिन दिनों लगातार हो रही बारिश और तेज आंधियां चल रही है.
आज दोपहर में भी तेज आंधी के चलने की वजह से ये स्मारक टूटकर नीचे गिर गया. इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है. इसके साथ किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस भी मौके पर मौजूद है. इन फोटोज को ट्विटर एक्स पर @rahuldesai_101 नाम के हैंडल से शेयर किया गया.