Chhatrapati Shivaji Maharaj Hospital: ठाणे नगर निगम अस्पताल में एक रात में 17 मरीजों की मौत, परिवारों ने की जांच की मांग
छत्रपति शिवाजी महाराज हॉस्पिटल कलवा (Photo: Twitter)

ठाणे, 13 अगस्त: ठाणे नगर निगम के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में घोटाला एक बार फिर सामने आया है. एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कलवा के इस अस्पताल में एक ही रात में 17 मरीजों की मौत हो गई. इसका कारण भारी अव्यवस्था, भ्रम, अपर्याप्त डॉक्टर क्षमता और मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि के कारण एक ही रात में 17 लोगों की जान चली गई है. मृत मरीजों में 13 मरीज आईसीयू में और 4 मरीज जनरल वार्ड में हैं. अस्पताल प्रशासन ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि कुछ मरीजों की मौत आखिरी समय में निजी अस्पतालों से आने के कारण हुई, उनमें से कुछ की उम्र 80 साल से अधिक थी.

कुछ दिन पहले इसी अस्पताल में एक ही दिन में 5 मरीजों की मौत की घटना हुई थी. उस वक्त विधायक जितेंद्र आव्हाड और अन्य दलों ने अस्पताल जाकर विरोध प्रदर्शन किया था, अब रात 10.30 बजे से सुबह 8.30 बजे तक ही 17 लोगों की मौत हो जाने से हंगामा मच गया है. लेकिन जब से सिविल अस्पताल बंद हुआ है तब से डॉक्टर और चिकित्सा व्यवस्था कम हो रही है क्योंकि ठाणे जिले के सभी मरीज यहीं आ रहे हैं. डिस्ट्रिक्ट जनरल हॉस्पिटल की बिल्डिंग को तोड़कर वहां मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भी निर्माण किया जा रहा है, इसलिए यह हॉस्पिटल काफी दिनों से बंद है.

एक दिन में 5 मरीजों की मौत के बाद कालवा का सरकारी अस्पताल एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस अस्पताल में 12 घंटे में 17 मरीजों की मौत से अस्पताल प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.