Chennai Suburban Train Services: 7 सितंबर से फिर से शुरू होगी चेन्नई उपनगरीय ट्रेन सेवा? दक्षिणी रेलवे की तरफ से आधिकारिक पुष्टि बाकी
ट्रेन | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: maneomsy/pixabay)

चेन्नई: कोरोना संकट के चलते मार्च के मध्य से चेन्नई में बंद उपनगरीय ट्रेन सेवाएं (Chennai Suburban Train) 7 सितंबर से फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं. शनिवार को स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में उपनगरीय ट्रेन सेवाओं के फिर से शुरू होने की बात कही गई. हालांकि निर्णय को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, दक्षिणी रेलवे  (Southern Railway) से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.

तमिल मीडिया ने अधिकारियों का हवाला देते हुए दावा किया कि उपनगरीय ट्रेन नेटवर्क सोमवार से फिर से शुरू होने के लिए तैयार है. शुरुआती चरण में, चेन्नई बीच स्टेशन से तांबरम तक इलेक्ट्रिक ट्रेन लाइन फिर से शुरू होगी. हालांकि, सोशल मीडिया पर पत्रकारों ने भी रिपोर्ट्स पर सावधानी बरती और कहा कि रेल निकाय द्वारा इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है. यह भी पढ़ें | Tamil Nadu Extends Lockdown: तमिलनाडु में 30 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, CM पलानीस्वामी ने किया ऐलान.

आधिकारिक पुष्टि का इंतजार:

रेलवे पीआरओ ने खबर को बताया गलत:

चेन्नई दक्षिण भारत में COVID-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित शहरों में से एक है, हालांकि अब संक्रमण की दर में कमी आई है. शहर में अब तक 1.5 लाख से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पूरे तमिलनाडु में यह आंकड़ा 4.8 लाख को पार कर गया है.

बता दें कि पिछले सप्ताह केंद्र ने 7 सितंबर से मेट्रो सेवाओं को भी शुरू करने की अनुमति दी. अनलॉक-4 के दिशानिर्देशों में देश भर में 7 सितंबर से मेट्रो रेल सेवाओं को एक क्रमबद्ध तरीके से फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है. इन गाइडलाइंस के आधार पर कई राज्यों में मेट्रो सर्विस फिर से शुरू होने जा रही है.