चेन्नई. देश में कोरोना (Coronavirus in India) का कोहराम रोजाना बढ़ रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने की संख्या में भी कोई कमी नहीं आई है. देश के कई हिस्सों में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों द्वारा अस्पताल से भागने सहित आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं. इसी बीच चेन्नई (Chennai) से खबर है कि वहां एक सरकारी अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित ने खुदकुशी कर ली है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार 50 साल के एक कोविड-19 मरीज ने राज्य के स्टेनली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटक कर आत्महत्या की है. मृतक का नाम मणि बताया जा रहा है और उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए थे जब वह अस्पताल में भर्ती हुआ था. उसे अस्पताल के आईएमसीयू में एक बेड मुहैया कराया गया था. आज यानि मंगलवार सुबह साढ़े 6 बजे वह बाथरूम गया. लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया. जिसके बाद सिक्यूरिटी गार्ड ने देखा कि वह अपने टॉवेल से बने फंदे में लटका हुआ है. यह भी पढ़ें-देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार, 24 घंटे में 6387 नए मामले- 170 की मौत
इस पुरे मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. वहीं इस अस्पताल के 15 डॉक्टर्स कुछ दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. जिसमें से चार कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे. अन्य नौ लोग टास्क फ़ोर्स का हिस्सा थे जो ग्रुप मीटिंग में शामिल हो रहे थे.