देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार, 24 घंटे में 6387 नए मामले- 170 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credist: getty)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. देश में लगातार छठे दिन बुधवार को कोविड-19 (COVID-19) के 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए आकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में 6387 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये है और 170 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ अब तक देशभर में 1,51,767 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 64,426 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं. इन आकड़े के मुताबिक 83,004 लोग देशभर में कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 4337 लोगों ने दम तोड़ दिया है.  यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र का है. जहां 54758 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 16954 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक यहां 1792 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कोविड-19 के मरीज है. तमिलनाडु में जानलेवा वायरस के 17728 पुष्ट मामले है, इसमें से 9342 ठीक हो चुके है. जबकि 127 की मौत हो चुकी है. कोविड 19 संकट के दौरान अपनी देखभाल के लिए आयुष मंत्रालय ने रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए बताए उपाय- यहां क्लीक कर पढ़ें

देश में ठीक होने की दर में सुधार जारी है और मंगलवार तक यह 41.61 प्रतिशत था. देश में कोविड-19 से सम्बंधित मृत्यु दर भी 3.30 प्रतिशत (15 अप्रैल को) से कम होकर 2.87 प्रतिशत रह गयी है, जो वर्तमान में दुनिया में सबसे कम मृत्यु दरों में एक है. महामारी के घातक होने का वैश्विक औसत दर वर्तमान में लगभग 6.45 प्रतिशत है. देश में प्रतिदिन लगभग 1.1 लाख नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है.