Coast Guard DG Rakesh Pal Dies: नहीं रहें इंडियन कोस्ट गार्ड के डीजी राकेश पाल, दिल का दौरा पड़ने से चेन्नई में निधन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
Rakesh Pal (Photo Credits TW)

 Indian Coast Guard DG Rakesh Pal Dies: इंडियन कोस्ट गार्ड  प्रमुख राकेश पाल का चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्हें गंभीर हालत में  चेन्नई  के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  जहां पर राकेश पाल  की तबियत बिगड़ने पर उनका निधन हो गया. राकेश पाल  के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  ने दुख प्रकट किया है.

जानकारी के अनुसार आईएनएस अडयार पर उनके सीने सीने में दर्द हुआ, जब वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेन्नई यात्रा की तैयारियों के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे. इसी बीच करीब दोपहर ढाई बजे उनके सीन में दर्ज हुआ. जिसके बाद उन्हें राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल (आरजीजीजीएच) में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. यह भी पढ़े: Durg Bus Accident Updates: दुर्ग बस हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने जताया दुख, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की (View Tweet)

राकेश पाल के निधन पर राजनाथ ने जताया दुख:

1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए:

राकेश पाल भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र हैं और जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे. उन्होंने अपने 35 साल से अधिक के करियर में फ्लैग ऑफिसर ने कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं. उन्हें जुलाई 2023 में भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) का 25वां डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया

राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से  2018 में सम्मानित किया गया था:

राकेश पाल को उनकी शानदार सेवा के लिए 2013 में तटरक्षक पदक और 2018 में राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया था.