Char Dham Yatra 2021: बीते शनिवार से चारधाम यात्रा (pilgrimages) शुरू हो गई है जिसके चलते श्रद्धालुओं (devotees) में उत्साह साफ देखने को मिल रहा है. लाखों में श्रद्धालु अपनी अंतिम इच्छा बनाए चारधाम की यात्रा(four pilgrimage) पर जाने को तत्पर है. ऐसे में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) (IRCTC) ने "देखो अपना देश"(Dekho Apna Desh) अभियान (campaign) के तहत यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए एसी टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है. ट्रेन की घोषणा 'श्री रामायण यात्रा' (Shri Ramayana Yatra) ट्रेन की सफलता के बाद हुई, जिसे रामायण सर्किट पर संचालित किया गया था.
इन जगहों की कराई जाएगी यात्रा
चारधाम यात्रा में गंगा घाट, मंदिरों और गंगा आरती, लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट सहित ऋषिकेश, रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, सरयू आरती, नंदीग्राम, गंगा, वाराणसी और हरिद्वार को कवर किया जाएगा. इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर, पुरी सहित जगन्नाथ मंदिर, पुरी का गोल्डन बीच, कोणार्क सूर्य मंदिर और चंद्रभागा बीच, रामेश्वरम, रामनाथस्वामी मंदिर, धनुषकोडी, द्वारका सहित द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिवराजपुर समुद्र तट और बेट द्वार की यात्रा कराई जाएगी. इस दौरे पर पैसेंजर करीब 8500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे.
इतना होगा प्रति व्यक्ति किराया
IRCTC ने डोमेस्टिक टूरिज्म को प्रचलित करने के लिए भारत सरकार की पहल देखो अपना देश (Dekho Apna Desh) के तहत स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन शुरू करी है. इस सफर के लिए प्रति व्यक्ति 78,585 रुपये का किराया होगा. आपको बता दें इतना ही नहीं बल्कि खाना, यात्रा, बीमा आदि का ख्याल भी आईआरसीटीसी द्वारा भरपूर रखा जाएगा. इसी के साथ ही आईआरसीटीसी ने ये भी जानकारी में बताया की वे पर्यटकों को डिलक्स रूम अपलब्ध कराने में सहायक नहीं हो पाएगी.