Shaktipeeth Expressway: शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे के विरोध में कल रास्ता रोको; कोल्हापुर से पुणे, सांगली आने जानेवाले मार्गों में किया गया बड़ा बदलाव
Credit-(@Indianinfoguide)

Shaktipeeth Expressway: शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे के विरोध में कल सुबह 8 बजे से रास्ता रोको होनेवाला है. जिसके कारण चक्का जाम का आंदोलन समाप्त होने तक आने जानेवाले मार्गों में बड़े बदलाव किए गए है. कल 1 जुलाई को कोल्हापुर में आंदोलन होनेवाला हा. इंडिया अलायन्स, स्वाभिमानी शेतकरी संघटना, सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी, शिक्षक संघटन की ओर से पुणे , बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर ब्रिज शिरोली के पंचगंगा ब्रिज पर रास्ता रोको किया जानेवाला है. इस पुष्ठभूमि पर कोल्हापुर पुलिस की ओर से मार्गों में बदलाव किए गए है.

कल सुबह आठ बजे से या रास्ता रोको शुरू होने के बाद इसके समाप्त होने तक मार्गों में बदलाव किए गए है. ये भी पढ़े:Maharashtra Shaktipeeth Expressway: फडणवीस सरकार की बड़ी घोषणा, 800 KM लंबे ‘महाराष्ट्र शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे’ के लिए ₹20,787 करोड़ मंजूर

कोल्हापुर में ट्रैफिक रूट में बदलाव: भारी वाहनों और अन्य गाड़ियों के लिए नए मार्ग तय

लक्ष्मी टेकड़ी से पुणे जाने वाले ट्रकों पर रोक

प्रतिबंधित मार्ग: कागल, लक्ष्मी टेकड़ी, तावडे होटल,सांगली फाटा, पुणे

नया मार्ग: लक्ष्मी टेकड़ी, फाइव स्टार एमआईडीसी , हुपरी ,इचलकरंजी , हातकणंगले , वडगांव , वाठार ब्रिज ,नेशनल हाईवे

उजलाईवाड़ी ओवरब्रिज से भारी वाहनों को नहीं मिलेगा प्रवेश

प्रतिबंधित मार्ग: उजलाईवाड़ी ओवरब्रिज से पुणे की दिशा

वैकल्पिक रास्ता: शाहु टोल नाका, हाईवे कैंटीन चौक, ताराराणी चौक, पुलिस अधीक्षक चौक, कसबा बावड़ा , शिये फाटा

वाठार ब्रिज से सांगली की ओर ट्रकों का प्रवेश बंद

रोक स्थान: शेर-ए-पंजाब ढाबा (वाठार ब्रिज)

नया रास्ता: वाठार ब्रिज ,वडगांव, हातकणंगले

शिये फाटा से कागल की दिशा में वाहनों पर रोक

प्रतिबंधित स्थान: होटल धनराज के सामने (शिये फाटा)

वैकल्पिक मार्ग: शिये फाटा , कसबा बावड़ा , पुलिस अधीक्षक चौक , ताराराणी चौक,कोयास्को चौक,उंचगांव या सरनोबतवाडी ब्रिज ,शाहु टोल नाका

गांधीनगर से सांगली फाटा जाने वाली गाड़ियों पर पाबंदी

प्रतिबंधित क्षेत्र: तावडे होटल ब्रिज

वैकल्पिक रूट: ताराराणी चौक , पुलिस अधीक्षक चौक , कसबा बावड़ा , शिये फाटा

सांगली फाटा से तावडे होटल की ओर जाने वाले वाहनों पर रोक

प्रतिबंधित मार्ग: सांगली फाटा ब्रिज

वैकल्पिक रास्ता: शिरोली एमआईडीसी , कसबा बावड़ा, पुलिस अधीक्षक चौक, ताराराणी चौक

सांगली फाटा की दिशा से कागल-बेलगांव जाने वाले वाहनों के लिए बदलाव

रोक स्थान: होटल कैसल, इचलकरंजी फाटा

वैकल्पिक मार्ग: इचलकरंजी फाटा, कबनूर, आगे का मार्ग

पुणे की दिशा में हातकणंगले से जाने वाले वाहनों पर रोक

प्रतिबंधित बिंदु: हातकणंगले एसटी स्टैंड के सामने

नया मार्ग: हातकणंगले , वडगांव , वाठार ब्रिज