आज 27 फरवरी, 2021 को भारतीय क्रांतिकारी चंद्र शेखर आज़ाद की 90 वीं पुण्यतिथि (Chandrashekhar Azad Death Anniversary) मनायी जा रही है. 1931 में आज ही के दिन इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजों से मुठभेड़ के दौरान चन्द्रशेखर आजाद ने आखिर में अंग्रेजों के हाथ लगने के बजाय अपने आपको गोली मार ली. जिस जगह अल्फ्रेड पार्क में चन्द्रशेखर आजाद ने अपने आपको गोली मारी थी वहां उनका स्मारक बन गया है और उस जगह का नाम चंद्रशेखर आजाद पार्क रखा गया है.
आज के दिन दी गई उनकी शहादत को याद करते हुए लोग उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर और भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग वेबसाईट कू पर एक पोस्ट के जरिए चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा,'महान स्वतंत्रता सेनानी श्री चंद्रशेखर आज़ाद जी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी माघ पूर्णिमा की बधाई, प्रयागराज और हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने संगम तट पर लगाई आस्था की डुबकी- देखें तस्वीरें
देखें पोस्ट:
My tribute to the great freedom fighter Shri #ChandrashekharAzad Ji on his death anniversary.
Read on Koo: https://t.co/lAE80o2G9z pic.twitter.com/lgqqn4sFY9
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) February 27, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कू पर चन्द्र शेखर आजाद को की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है, उन्होंने लिखा,'भारतीय स्वाधीनता संग्राम के तेजस्वी हस्ताक्षर, महान क्रांतिकारी, देशप्रेम के अद्भुत प्रतीक, काकोरी घटना के महानायक, अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद जी को उनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि श्रद्धांजलि. आपका बलिदान युगों-युगों तक हम सभी के मन में राष्ट्र प्रेम की लौ प्रज्ज्वलित करता रहेगा.