Ritu Singh Injured: चंडीगढ़ से बहुजन समजवादी पार्टी की लोकसभा उम्मीवार डॉ ऋतु सिंह के साथ हादसा हुआ है. बीएसपी के कार्यकता एक जनसभा के दौरान उनके सम्मान में उन्हें एक तराजू पर बैठाकर जब सिक्कों से तौल रहे थे. इसी समय वजह ज्यादा होने की वजह से तराजू टूटकर अचनाक से गिर गया. जिससे उनके सिर्फ में चोट लग गई. सिर में चोट लगने के बाद वहां पर कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई. आनन- फानन में डॉ ऋतु सिंह को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के बाद छोड़ दिया.
हादसे के बाद डॉ ऋतु सिंह का वीडियो भी सामने आई है. तवीडियो में देखा जा सकता है कि डॉ ऋतु सिंह एक तराजू में बैठी हुई है और उनके कार्यकर्ता सम्मान में उन्हें सिक्कों से तौल रहे हैं. इसी बीच उनके साथ यह हादसा हो जाता है. हादसे के बाद उनके उनके सिर में चोट लगी. Bihar Road Accident: चुनाव ड्यूटी पर जा रहे सुरक्षाकर्मियों की बस को गोपालगंज में कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर, दो जवानों की मौत, 10-15 जख्मी- VIDEO
देखें वीडियो:
डॉ रितू सिंह घायल : चंडीगढ़ से BSP प्रत्याशी @DrRituSingh_ की जनसभा में हादसा, सिर पर गिरा लोहे का तराजू। अस्पताल ले जाया गया। कैमरे में कैद हुआ हादसा। pic.twitter.com/eEEFPd1MRV
— Sumit Chauhan (@Sumitchauhaan) May 27, 2024
पंजाब में सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना हैं. प्रदेश में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. इन प्रमुखे सीटों में बीएसपी ने चंडीगढ़ से डॉ ऋतु सिंह को उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव 2019 में कांग्रेस ने सबसे 13 सीटों में ज्यादा 8 सीटों पर चुनाव जीती थी.