Jadavpur University Student Death: जेयू रैगिंग मामला में 3 आरोपियों के सेलफोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए
Jadavpur Student Death Case (Photo Credits Twitter)

कोलकाता, 15 अगस्त: जादवपुर विश्‍वविद्यालय (जेयू) परिसर में 10 अगस्त को प्रथम वर्ष के एक छात्र की रहस्यमय मौत की जांच कर रही पुलिस ने इस संबंध में गिरफ्तार तीन आरोपियों के सेलफोन को जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा है बांग्‍ला ऑनर्स के प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की 10 अगस्त को जेयू परिसर में हॉस्टल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी संदेह है कि स्वप्नदीप रैगिंग का शिकार हुआ था. यह भी पढ़े: Jadavpur University Student Death: फ्रेशर की मौत- जादवपुर विश्वविद्यालय में कौन लेगा नैतिक जिम्मेदारी ?

जांच अधिकारियों का मानना है कि तीनों आरोपियों के सेलफोन में स्टोर्ड डेटा से छात्र की मौत से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं इस मामले में गिरफ्तार तीन लोगों में से एक जेयू का पूर्व एम.एससी. छात्र है, जबकि अन्य दो उसी विश्‍वविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं इन तीनों को कोर्ट द्वारा 22 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है सूत्रों ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके बयानों का पुलिस द्वारा पूछताछ किए गए विभिन्न गवाहों द्वारा दिए गए बयानों से मिलान किया जा रहा है.

जिस हॉस्टल में यह घटना हुई थी, वहां के रसोइये ने पुलिस को बताया कि जूनियर छात्र सीनियरों के आदेश के अनुसार अपमानजनक अभ्यास करने के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार नहीं थे छात्रों को सज़ा के तौर पर अक्सर हॉस्टल भवन के कंगनी पर चलने के लिए मजबूर किया जाता था आरोपी पूर्व छात्र, जिसकी पहचान सौरव चौधरी के रूप में हुई है, कथित तौर पर रैगिंग रैकेट चलाने का मास्टरमाइंड था छात्रों के हॉस्टल में आवास संबंधी प्रशासनिक मामलों में भी उसका अंतिम निर्णय था.