CBSE 12th Result 2021: 65 हजार छात्रों के नतीजे 5 अगस्त तक होंगे जारी; 70 हजार को मिले 95% से अधिक मार्क्स
सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित, लड़कों से बेहतर लड़कियों का प्रदर्शन (File Photo)

CBSE Class 12 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार दोपहर बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए 12वीं के रिजल्ट में कुल 99.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं. करीब 70,000 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और लड़कों की तुलना में उनके परिणाम 0.54 प्रतिशत अंतर से बेहतर रहे. पास होने वाले छात्रों में 99.13 फीसदी लड़के और 99.67 प्रतिशत लड़कियां हैं. सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम की आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि करीब 65,000 छात्रों के बारहवीं बोर्ड रिजल्ट आज जारी नहीं किए गए है. CBSE 12th Result 2021: इंतजार खत्म! सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट किया जारी, 99.37 फीसदी छात्र हुए सफल- ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

अधिकारी ने बताया, “ करीब 65,000 छात्रों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं, इनकी घोषणा पांच अगस्त तक की जाएगी.’’ कुल 70,004 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक और 1,50,152 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए. इसके अलावा 6149 छात्र पूरक श्रेणी में हैं.

केंद्रीय विद्यालयों ने दिखाया दम! 

इस वर्ष केंद्रीय विद्यालय में 12वीं कक्षा का रिजल्ट शानदार रहा है. केंद्रीय विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे. यानी केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट इस बार 100 फीसदी है. इसी तरह केंद्रीय तिब्बती स्कूलों का रिजल्ट भी 100 फीसदी आया है. यहां भी 12वीं के सभी छात्र पास हो गए हैं.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों के उज्ज्वल, सुखी और स्वस्थ भविष्य की कामना की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा “ मेरे उन युवा मित्रों को बधाई जिन्होंने अपनी बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है. उज्ज्वल, सुखी और स्वस्थ भविष्य के लिए शुभकामनाएं.”

अगले हफ्ते आ सकता है 10वीं का भी रिजल्ट (CBSE Class 10th Result 2021 Date)

इस साल कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड ने बारहवीं और दसवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. सीबीएसई बोर्ड ने इस बार दोनों कक्षाओं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के जरिए तैयार किया है. 10वीं कक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह घोषित किया जा सकता है. बोर्ड के अधिकारी ने कहा "हम आज से 10वीं कक्षा के परिणाम पर काम करना शुरू कर देंगे और अगले सप्ताह तक इसे जारी करने की कोशिश करेंगे." बीते वर्ष की ही भांति इस साल भी सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पहले जारी किया है और फिर दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया. (एजेंसी इनपुट के साथ)