नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम समय से पहले घोषित कर दिया है. सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में चार छात्रों ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है. जिसमें स्कॉटिश स्कूल की नंदिनी गर्ग, बिजनौर के आरपी पब्लिक स्कूल की रिमझिम अग्रवाल, गुरुग्राम के डीपीएस स्कूल के प्रखर मित्तल और कोचीन के भावन विद्यालय श्रीलक्ष्मी का नाम शामिल है. इस बार के सीबीएसई दसवीं परीक्षा में 87 फीसद छात्राएं और 85 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
इस साल सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू की थी. 10वीं के छात्रों को अनिवार्य रूप से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल किया गया था. 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 1,63,8428 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इसमें से 9,67,325 लाख लड़के और 6,71,103 लड़कियों ने परीक्षा दी थी. देशभर के 4453 सेंटर्स में ये परीक्षा आयोजित की गई थी.
Prakhar Mittal from Gurugram, Rimzhim Agrawal from Bijnor, Nandni Garg from Shamli & Sreelakshmi G from Cochin, all scored 499 marks out of 500 to top CBSE Class 10th Examination pic.twitter.com/BjYnKjQHRf
— ANI (@ANI) May 29, 2018
छात्र ऑनलाइन अपना रिजल्ट ऐसे देखें
छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें.
इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.
हालांकि, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसईरिजल्ट्स डॉटनिकडॉट इन पर दोपहर 1 बजे के कुछ देर बाद ही नतीजे घोषित कर दिए गए.