Arunachal Pradesh: ईटानगर, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) लोकसेवा आयोग (एपीपीएससी) परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में 10 लोगों के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है.
पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने युपिया की जिला एवं सत्र अदालत में बृहस्पतिवार को आरोपपत्र दाखिल किया.
मामला एपीपीएससी द्वारा आयोजित 2021 के सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने से संबंधित है.
राज्य सरकार की सिफारिश के बाद मामले की जांच इस साल 27 अक्टूबर को सीबीआई को सौंप दी गई थी. इससे पहले मामले की जांच अरूणाचल प्रदेश पुलिस द्वारा की जा रही थी और बाद में राज्य पुलिस के विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) को स्थानांतरित कर दी गई थी.
मामला इस साल 29 अगस्त को तब सामने आया जब एक अभ्यर्थी ग्यामार पडुंग ने सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने की आशंका जताते हुए ईटानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। परीक्षा इस साल 26 और 27 अगस्त को आयोजित की गई थी। इसमें 400 से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
एसआईसी ने मामले में एपीपीएससी के उप सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक ताकेत जेरंग सहित 10 लोगों को गरिफ्तार किया था.
एपीपीएससी के अध्यक्ष निपो नबाम ने नैतिक आधार पर 14 अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया था.
राज्य सरकार ने एसआईसी (सतर्कता) द्वारा 2014 से एपीपीएससी द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं की जांच का भी आदेश दिया है। विभिन्न मामलों में एसआईसी ने अभी तक 32 लोगों को गिरफ्तार किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)