पटना: बिहार सरकार ने स्कूलों के लिए संशोधित हॉलिडे कैलेंडर को रद्द कर दिया है. बिहार में शिक्षा विभाग ने विद्यालयों के लिए छुट्टियों के संशोधित कैलेंडर को एक सप्ताह से भी कम समय में सोमवार को वापस लिया. संशोधित कैलेंडर में दिवाली, दुर्गा पूजा और छठ पूजा की छुट्टियों में कटौती की गयी थी जिसे लेकर सरकार को आलोचना झेलनी पड़ी. संसद के विशेष सत्र पर बोले CM नीतीश कुमार, समय से पहले हो सकता है लोकसभा चुनाव.
शिक्षा विभाग के विद्यालयों के लिए छुट्टियों के इस संशोधित कैलेंडर में त्योहारी छुट्टियों की संख्या 23 से घटाकर 11 कर दी गई थी. बिहार में कई शिक्षक संघों ने अवकाश रद्द किए जाने सहित शिक्षा विभाग द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के खिलाफ पांच सितंबर से राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है.
Bihar Education Department withdraws the notice of reducing the number of festive holidays in government schools from 23 to 11 between September to December. pic.twitter.com/MtMXnZzmSh
— ANI (@ANI) September 5, 2023
छुट्टियों के संशोधित कैलेंडर को वापस लेने के बाद भी शिक्षक संघों ने सोमवार को कहा कि पांच सितंबर से आंदोलन का उनका आह्वान अब भी कायम है.
टीईटी प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक राजू सिंह ने सरकार द्वारा संशोधित कैलेंडर को वापस लेने के बाद कहा, ‘‘शिक्षा विभाग द्वारा हाल में लिए गए कई निर्णयों के खिलाफ पांच सितंबर से आंदोलन शुरू करने का हमारा आह्वान अब भी कायम है. छुट्टियों के संशोधित कैलेंडर को वापस लेना हमारी कई मांगों में से एक था. हम कई शिक्षकों के खिलाफ निलंबन सहित सभी विभागीय कार्रवाइयों को तत्काल वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं. हम उन शिक्षकों को भी नियमित करने की मांग कर रहे हैं जो संविदा पर काम कर रहे हैं.’’