पटना, 1 सितंबर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को दावा किया कि इस महीने बुलाया गया संसद का विशेष सत्र निर्धारित समय से पहले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) कराने का संकेत हो सकता है.
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता कुमार मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पटना लौटने पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘आपको बस यह समझने की जरूरत है कि विशेष सत्र बुलाने से निर्धारित समय से पहले लोकसभा चुनाव की संभावना को बल मिलता है, जिसके बारे में मैं कुछ समय से बोल रहा हूं.''One Nation, One Election: एक राष्ट्र, एक चुनाव पर बोले संजय राउत- मुझे लगता है ये एक यंत्र है चुनाव आगे ढकने के लिए'- Video
पिछले महीने मानसून सत्र के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित संसद को एक विशेष सत्र के लिए 18 से 22 सितंबर तक बुलाया गया है, जिसके पीछे के एजेंड़े को केंद्र ने सार्वजनिक नहीं किया है.
जदयू नेता ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया लेकिन कहा कि कुछ मुद्दे हैं, जिन्हें आगामी सत्र के दौरान जोरदार तरीके से उठाया जाएगा. जदयू के लोकसभा में 16 सांसद हैं.
उन्होंने कहा कि यह सरकार जातिगत जनगणना के मुद्दे पर अपने कदम खींच रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जातिगत जनगणना तो छोड़िए अभी तक जनगणना भी शुरू नहीं हुई है, जो नियमों के मुताबिक बहुत पहले ही पूरी हो जानी चाहिए थी जबकि इस सरकार के पास अन्य सभी चीजों के लिए समय है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)