NCPCR: हर्ष मंदर के दो एनजीओ के खिलाफ मामला दर्ज
NGO( photo credit : file photo )

नयी दिल्ली, 5 फरवरी : दक्षिण दिल्ली में दो गैर सरकारी संस्थाओं (NGO) के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग (NCPCR) की शिकायत पर उम्मीद अमन घर और खुशी रेनबॉ होम के खिलाफ मंगलवार को महरौली थाने में मामला दर्ज किया गया.

ये दक्षिण दिल्ली में हैं और इनकी स्थापना सेंटर फॉर इक्यूटी स्टडिज़ (Cse) ने की है. यह भी पढ़ें : Delhi School Reopen: राजधानी दिल्ली में आज से खुले 9वीं और 11वीं के स्कूल, इन नियमों का सही से पालन अनिवार्य

सीएसई का संचालन न्यास सदस्य सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर द्वारा किया जा रहा है. हालांकि, मंदर से इस घटनाक्रम पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी.