
Budget 2025: आज देश का बजट फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन ने पेश किया है. इस बजट में सभी का ध्यान इस ओर था कि स्वास्थ के क्षेत्र के लिए बजट में क्या ख़ास रहेगा. कैंसर को काबू में रखने के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.इस बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है. कैंसर को लेकर भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है. सभी जिला रुग्णालय यानी जिले के छोटे हॉस्पिटलों में कैंसर डे केयर बनाया जाएगा.
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीताराम ने ये जानकारी संसद में दी. उन्होंने बताया कि अगले 3 वर्षों में ये सेंटर बनाने के सरकार के प्रयास रहेंगे. इसके बाद भी हेल्थ के लिए सरकार काम करेगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 5 साल में और इसी तरह 5 साल में 75,000 और मेडिकल पद बढ़ाए जाएंगे.ये भी पढ़े:Budget 2025: गंभीर बीमारियों की 36 दवाओं पर ड्यूटी टैक्स समाप्त, बजट में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान
कैंसर की दवाईयां होगी सस्ती
इस बजट में एक और बड़ा ऐलान कैंसर की दवाओं को लेकर किया गया है. कैंसर की दवाएं सस्ती होने जा रही हैं. इस बार कैंसर की दवाओं पर सीमा शुल्क हटाने का ऐलान किया गया है. इस फैसले का लाभ कैंसर के मरीज और उनके परिजनों को होगा.
पीएम मोदी सरकार का ये तीसरा बजट
आज बजट सत्र का दूसरा दिन है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 18वीं लोकसभा का पहला और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश कर रही हैं. इस बीच, यह निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट है.