भोपाल: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश में (Madhya Pradesh) शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट के एक मंत्री COVID-19 से संक्रमित पाए गए हैं. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया (Arvind Bhadoria) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिविट आई है. इसके बाद उन्हें देर रात भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया मंत्री ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था और वे राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे.
मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए सभी लोगों को एहतियात के लिए क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा जा रहा है और सभी की कोरोना जांच की जाएगी. अरविंद भदौरिया मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीजेपी में हडकंप मच गया है. यह भी पढ़ें: भोपाल में गुरुवार रात 24 जुलाई से 10 दिनों का लॉकडाउन.
कैबिनेट मंत्री को हुआ कोरोना
A Cabinet minister in Madhya Pradesh government has tested positive for COVID19. He took part in state Cabinet meeting yesterday and also attended the last rites ceremony of Governor Lalji Tandon. He has been admitted to a hospital in Bhopal.
— ANI (@ANI) July 23, 2020
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 747 नए मामले दर्ज किए गए. नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,842 तक पहुंच गई. वायरल संक्रमण के कारण बुधवार को 14 लोगों की मत हुई इससे मरने वालों की संख्या 770 हो गई.
अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को भोपाल, सागर और सतना से दो-दो मौतें हुई हैं, जबकि इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, मंदसौर, बैतूल, छतापुर, सीहोर और दमोह में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
22 जुलाई को भोपाल में मीडिया को संबोधित करते हुए, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में पूर्ण लॉकडाउन की बात कही. उन्होंने कहा, "24 जुलाई को रात 08:00 बजे से 10 दिनों के लिए भोपाल में लॉकडाउन किया जाएगा. यह शहर का पूर्ण लॉकडाउन होगा क्योंकि कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है."