Kartarpur corridor- गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) से एक दिन पहले मोदी सरकार ने सिख समुदाय को बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने ऐतिहासिक फैसले में श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur corridor) के निर्माण को मंजूरी दे दी. पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से इंटरनेशनल बॉर्डर तक श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. करतारपुर साहिब का मुद्दा तब सुर्खियों में आ गया था जब पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने उनसे कहा है कि पाकिस्तान करतारपुर साहिब गालियारा खोल सकता है जो पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के ठीक उस पार स्थित है.
बहरहाल, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राजनाथ सिंह ने बताया कि करतारपुर कॉरिडोर गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर तक होगा. इसमें श्रधालुओं को आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी.
In landmark decision, Cabinet approves building & development of Kartarpur corridor from Dera Baba Nanak in Gurdaspur district to International Border. Kartarpur corridor project with all modern amenities and facilities to be implemented with Central Govt funding: Home Minister pic.twitter.com/wQnkGaiGFl
— ANI (@ANI) November 22, 2018
बता दें कि इससे पहले सरकार ने कहा था कि वह भारत-पाकिस्तान से लगी सरहद पर हाई पावर दूरबीन लगाएगी जिससे सिख श्रद्धालु करतारपुर साहिब को देख सकें. यह सिखों के सर्वाधिक पवित्र धर्मस्थलों में से एक है. सरकार ने सोमवार को ऐलान किया कि गुरू नानक देव की 550 वीं जयंती मनाने के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत उनकी याद में एक सिक्का और एक डाक टिकट जारी किया जाएगा.
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब को देखने के लिए श्रद्धालुओं के लिए एक हाई पावर दूरबीन लगाएगा, जबकि रेल मंत्रालय एक ट्रेन चलाएगा जो सिख गुरू से संबंधित स्थानों से गुजरेगी