Guru Nanak Jayanti 2024: स्वर्ण मंदिर में दिखा रोशनी और आतिशबाजी का अद्भुत नजारा; आप भी देखें Video
Golden Temple | X

Guru Nanak Jayanti 2024: गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व (गुरुपुरब) के मौके पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में अद्भुत नजारा दिखा. शुक्रवार को यह पवित्र स्थान को शानदार रोशनी से सजाया गया, और आकाश की आतिशबाजी ने जश्न को और खास बना दिया. न्यूज एजेंसी ANI ने गोल्डन टेम्पल का वीडियो साझा किया है. गुरुपुरब के अवसर पर स्वर्ण मंदिर को हजारों दीयों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. झील के शांत पानी में रोशनी का प्रतिबिंब देखने लायक था.

गुरु नानक देव जी सिख धर्म के पहले गुरु और संस्थापक थे. उनका जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन 1469 में ननकाना साहिब (अब पाकिस्तान में) हुआ था. उनकी शिक्षाएं प्रेम, समानता, और सेवा के आदर्शों पर आधारित हैं.

वीडियो में देखें स्वर्ण मंदिर का अद्भुत नजारा

आतिशबाजी और जश्न का जोश

शाम होते ही आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला. रंग-बिरंगी रोशनी से सजा आसमान श्रद्धालुओं के लिए खुशी और उत्साह का प्रतीक बना. इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींचा.

दिनभर गुरबाणी का उच्चारण और शबद कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना रहा. इसके साथ ही लाखों श्रद्धालुओं ने सामूहिक लंगर का आनंद लिया.

गुरुपुरब न केवल भारत बल्कि कनाडा, यूके, अमेरिका, और अन्य देशों में बसे सिख समुदाय द्वारा भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुरुद्वारों में कीर्तन, अरदास, और लंगर का आयोजन हुआ.