CAA Protest: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के DCP की अपील, कहा- HC के आदेशों का करें पालन, कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता
दक्षिणपूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) लागू किए जाने के बावजूद देशभर में सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है. सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (CAA-NRC Protests) के दौरान कई हिस्सों से हिंसक घटनाओं की खबरें भी सामने आई हैं. दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में भी पिछले कई दिनों सो शांतिपूर्ण तरीके से सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारियों से दक्षिणपूर्वी दिल्ली के डीसीपी (Southeast Delhi DCP) ने हाईकोर्ट के आदेशों (High Court Orders) का पालन करने की अपील की है.

दक्षिणपूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल (Chinmoy Biswal) ने शनिवार को कहा- हम चाहते हैं कि शाहीन बाग के स्थानीय लोग हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करें. हमारी प्राथमिकता कानून और व्यवस्था (Law And Order) को बनाए रखना है. इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हर कोई एक आम नागरिक है, इसलिए हम उन पर सख्स कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लगातार प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे हैं कि किसी भी सड़क को बाधित किए बिना शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है. एक प्रमुख सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने से अन्य लोगों के दैनिक जीवन की गतिविधियां बाधित हो रही हैं.

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से अपील-

हालांकि इससे पहले भी शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग को खोलने की गुजारिश की थी. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की मानें तो यहां चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह भी पढ़ें: CAA Protest: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से दिल्ली पुलिस ने की कालिंदी कुंज मार्ग खोलने की अपील

गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले एक महीने से नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनकारी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. यह सड़क नोएडा और दिल्ली को जोड़ती है, लेकिन विरोध प्रदर्शन के कारण नोएडा ट्रैफिक पुलिस को यह मार्ग बंद करना पड़ा है. अब उनसे हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करने की अपील की गई है.