बिजनौर (उत्तर प्रदेश): दिल्ली में साथ रहने की जिद करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला घोटकर उसका शव खेत में दफना दिया. पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी व्यक्ति, उसकी पहली पत्नी और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि रिहाना परवीन ने थाना हीमपुर दीपा पर 31 मई को तहरीर दी कि उसकी छोटी बहन चायना (40) कहीं चली गयी है. Uttar Pradesh: सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास.
पुलिस ने बुधवार को चायना के पति नसीम को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने गांव के बाहर अपने गन्ने के खेत मे चायना का शव दफनाया है. पुलिस ने बताया कि चायना नसीम की दूसरी पत्नी थी और उसके साथ वह दिल्ली में रहता था लेकिन, गांव में रहने वाली पहली पत्नी रजिया परवीन की बेटी के इलाज के लिए गांव में आया था. चायना दिल्ली चलने के लिए अक्सर लड़ती थी.
उन्होंने बताया, नसीम ने बताया कि 26 मई की रात चायना दिल्ली चलने को लेकर बहुत झगड़ रही थी. गुस्से मे आकर नसीम ने चायना का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद अपराध छिपाने के लिए नसीम ने अपने भाई अतीक और पहली पत्नी रजिया परवीन की मदद से चायना का शव अपने खेत पर ले जाकर दफना दिया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)