BMC Recruitment: मुंबई महानगरपालिका में बंपर भर्ती! 1 हजार 846 लोगों को मिलेगी नौकरी, जाने कब करना है आवेदन
Credit- Wikimedia Commons

 BMC Recruitment: मुंबई महानगरपालिका में कार्यकारी सहायक(लिपिक ) ग्रुप के 1 हजार 846 पद भरे जानेवाले है. इन पदों को सीधे भर्ती से भरा जानेवाला है. इसके लिए उम्मीदवारों से 20 अगस्त 2024 से आवेदन मंगाए गए है. आवेदक 9 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की आखरी तारीख 9 सितम्बर रात को 11.59 बजे तक रहेगी.

आवेदन करने वाले उम्मीदवार मुंबई महानगर पालिका की अधिकारिक वेबसाइट https://www.mcgm.gov.in/irj/portal/anonymous/qlrn पर जाकर भर्ती से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते है. ये भी पढ़े :Maharashtra Police Recruitment 2024: महाराष्ट्र पुलिस विभाग में बड़ी भर्ती, दिसंबर में मुंबई समेत राज्य भर में इतने हजार पद फिर भरे जाएंगे

महानगर पालिका की अधिकारिक https://www.mcgm.gov.in/irj/portal/anonymous/qlrn पर भर्ती से संबंधित सभी जानकारी दी गई है. इस विज्ञापन में आवेदन की लिंक दी गईं, जिसपर क्लीक करने पर उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.

उमेदवार सभी जानकारी को ठीक से पढ़े और ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसकी प्रिंट निकालकर अपने पास रख ले. ऐसी अपील महानगरपालिका की ओर से की गई है. उमेदवारों के मार्गदर्शन के लिए 9513253233 ये फ़ोन नंबर भी दिया गया है. सोमवार से शनिवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक उम्मीदवार खाने की ब्रेक छोड़कर कभी भी संपर्क कर सकते है. ऐसी जानकारी महानगर पालिका की ओर से दी गई है.

कैसे भरे जाएंगे पद

कार्यकारी सहायक (लिपिक) के 1 हजार 846 रिक्त पदों में अनुसूचित जाति के 142, अनुसूचित जमाती 150, विमुक्त जाति के 49, घुमंतू जनजाति ब -54, घुमंतू जनजाति-क -39, घुमंतू जनजाति-ड के 38, विशेष पिछड़ा वर्ग के -46, अन्य पिछड़ा वर्ग -452, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-185, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग-185 और ओपन के 506 पद भरे जानेवाले है.