
Buldhana Accident News: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शेगांव-खामगांव हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एसटी बस, एक प्राइवेट ट्रैवल बस और बोलेरो कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण दुर्घटना (Buldhana Accident) में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 अन्य यात्री घायल हो गए हैं. इनमें से 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
कैसे हुआ हादसा? (Maharashtra Buldhana Bus Accident)
यह भीषण हादसा जयपुर लांडे फाटे के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक, पुणे से परतवाड़ा जा रही एसटी बस को पीछे से आ रही एक चार पहिया गाड़ी ने टक्कर मार दी. इसके बाद एक प्राइवेट ट्रैवल बस ने इन दोनों वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी.
स्थानीय लोगों ने की मदद
हादसा तड़के सुबह 5 बजे हुआ, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. भीषण टक्कर की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत बाहर निकालने लगे. इसके बाद पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी गई.
Five persons were killed in a collision between a bus and an SUV on Khamgaon-Shegaon highway in #Buldhana district on Wednesday morning. A MSRTC bus collided with a Bolero and thereafter a private bus collided with the two vehicles, police said. #Maharashtra #RoadSafety pic.twitter.com/Uxm8iHowUL
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) April 2, 2025
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे में घायल हुए यात्रियों को खामगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जिनकी हालत ज्यादा गंभीर है, उन्हें बुलढाणा और अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है.
मृतकों की पहचान जारी
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान करने का काम जारी है. इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि यह दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई.
यात्रियों को दी जा रही सहायता
प्रशासन द्वारा सभी घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, मृतकों के परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है. पुलिस हादसे के पीछे की वजहों की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है.
यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति बढ़ती लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी का गंभीर उदाहरण है. ऐसे हादसों से बचने के लिए सतर्कता और अनुशासन बेहद जरूरी है.