नई दिल्ली: एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2020-21 पेश करेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में दूसरी बार देश का बजट पेश होने वाला है. इस बजट से लोगों को काफी उम्मीद है पूरे देश की निगाहें वित्त मंत्री के 'बही खाते' पर है. देश की आम जनता उम्मीद कर रही है कि निर्मला सीतारमण इस बार जो बजट जनता करने वाली हैं वह आम जनता के हित में होगा. इस बीच बजट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ShareChat ने देश की जनता का मूड जानने के लिए एक सर्वेक्षण किया. इस सर्वे में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी राय साझा की. डेटा विश्लेषण के दौरान सामने आया कि देश की जनता इस बजट में सरकार से क्या चाहती है.
इस सर्वे में लोगों ने जिन विषयों को सबसे ज्यादा अहम माना उनमें टैक्स में कटौती, अधिक-से-अधिक रोजगार और जरूरी वस्तुओं के दाम में कटौती शामिल है. 28 जनवरी की सुबह 10 बजे से 30 जनवरी की सुबह 10 बजे तक इस सर्वे में आंकड़े जुटाए गए. ये सर्वे 6 भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, पंजाबी, मराठी, बंगाली और कन्नड़ भाषाओं में किये गये पोस्ट का विश्लेषण कर तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें- Union Budget 2020: बजट से पहले बड़ी खबर, 72 प्रतिशत भारतीयों को लगता है मोदी राज में बढ़ी महंगाई.
यहां देखिए अलग-अलग भाषाओं में ShareChat द्वारा जुटाया गया डेटा
Languages | Total views (in Millions) | Total Engagements | WhatsApp Shares | Users Sentiment |
Hindi | 6 | 1,00,000 | 20,000 | a) GST should be reduced
b) More employment opportunities should be provided c) Lower income tax rates |
Tamil | 2 | 80,000 | 22,000 | a) Stop price hike of essential commodities
b) Expecting actions to increase employment opportunities c) Need solution for economic slowdown in the country. |
Punjabi | 2 | 40,000 | 12,000 | a) GST should be reduced
b) Boost agriculture; Loan waivers to farmers |
Marathi | 1 | 23,000 | 4,000 | a) Budget should be for common man and also for farmers
b) Budget should focus more on Health, education and agriculture c) Upto 5 lac income should be tax free d) Boost small business and employment e) Girls education and security |
Bengali | 0.8 | 15,000 | 2,300 | a) Decreasing on essential commodities
b) Increase Income Tax slabs |
Kannada | 1 | 22,000 | 1,800 | a) Income tax and bank interest rates should be reduced
b) More employment opportunities should be provided |
डेटा विश्लेषण के अनुसार, 6 भारतीय भाषाओं में सोशल मीडिया मंच मुहैया कराने वाली सोशल मीडिया कंपनी ने बताया कि अधिकांश भारतीय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से टैक्स में कटौती चाहते हैं. इसके अलावा एक बड़ा वर्ग रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की मांग कर रहा है. वहीं कई लोग महंगाई को काबू में करने के लिए सरकार से जरूरी वस्तुओं के दामों में कटौती की मांग कर रहे हैं.
टैक्स में कटौती और रोजगार के अवसर चाहता है देश
शेयर चैट के डेटा के अनुसार हिंदी के यूजर्स गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) की दरों में कटौती, रोजगार के नए अवसर और आयकर दरों में कटौती चाहते हैं. इस पोस्ट को 6 मिलियन यानी 60 लाख लोगों ने देखा जबकि 1,00,000 बार इसकी चर्चा की गई. इसे 20,000 लोगों ने व्हाट्सऐप पर शेयर किया.
तमिल भाषा के यूजर्स आवश्यक वस्तुओं के दाम पर नियंत्रण, रोजगार सृजन के अवसर और आर्थिक सुस्ती से उबरने के उपाय चाहते हैं. इससे जुड़े पोस्ट को 20 लाख लोगों ने देखा जबकि 80,000 बार इस पर चर्चा की गई और 22,000 बार इसे व्हाट्सऐप पर शेयर किया गया.
वहीं पंजाबी भाषा के यूजर्स ने जीएसटी दरों में कटौती, कृषि उत्पादन बढ़ाने और किसानों के कर्ज माफ किये जाने के मुद्दों को अहम माना. मराठी भाषा के यूजर्स ने माना कि बजट आम लोगों और किसानों के पक्ष में होना चाहिए. मराठी भाषी लोगों ने स्वास्थ्य व शिक्षा पर अधिक खर्च, आयकर की कम दरों, छोटे उद्योगों को अवसर और बालिका शिक्षा में अधिक रूचि दिखाई. वही बंगाली और कन्नड़ भाषी यूजर्स ने आयकर की दरों में कमी और रोजगार के अवसर को प्राथमिकता दी.