Budget 2019: पीएम मोदी ने की बजट की तारीफ, कहा- इससे देश समृद्ध बनेगा, युवाओं को बेहतर कल मिलेगा
पीएम मोदी (Photo-BJP Twitter)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया. पीएम मोदी ने बजट को लेकर कहा कि यह बजट आत्मविश्वास से भरा हुआ है. पीएम मोदी ने इस  बजट आकांशा, आशा, विश्वास का भरा बताया. उन्होंने कहा कि इस बजट से युवाओं नया कल मिलेगा. ये एक ग्रीन बजट है जिसमें पर्यावरण, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सोलर सेक्टर पर विशेष बल दिया गया है. पिछले 5 साल में देश निराशा के वातावरण को पीछे छोड़ चूका है. पीएम मोदी ने इस कहा बजट उद्यम और उद्यमों को मजबूत बनाएगा, देश में महिलाओं की भागीदारी को और बढ़ाएगा.

उत्तर प्रदेश के सीए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली बार स्वत्रंत रूप से महिला वित्त मंत्री ने बजट पेश किया. उन्होंने का कहा जनता के भरोसे पर यह बजट बिल्कुल खरा उतरे. मैं उन्हें बधाई देता हूं. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बजट भारत के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपनों को पूरा करेगा.

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए मत्स्यपालन क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की घोषणा की. सत्र 2019-20 के लिए लोकसभा में बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि मछली पकड़ने और मछुआरों का कृषि से करीबी संबंध है और यह ग्रामीण भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से मत्स्य प्रबंधन विभाग मजबूत मत्स्य प्रबंधन ढांचा स्थापित करेगा. उन्होंने कहा, यह बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण, ट्रेसेबिलिटी, उत्पादन, उत्पादकता, पोस्ट-हारवेस्ट और गुणवत्ता नियंत्रण समेत इस क्षेत्र की कमियों को दूर करेगा. अब आयकर रिटर्न भरते समय आधार और पैन कार्ड का परस्पर उपयोग किया जा सकता है.

ये चीजें होंगी महंगी

पेट्रोल और डीजल अब महंगे हो जाएंगे, क्योंकि सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उपकर (सेस) और उत्पाद कर बढ़ाने की घोषणा की है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2019-20 पेश करते हुए पेट्रोल और डीजल पर उपकर (सेस) के साथ-साथ उत्पाद कर में बढ़ोतरी की घोषणा की.

चालू वित्त वर्ष में 1.05 लाख करोड़ रुपये विनिवेश का टारगेट 

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में चालू वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पेश करते हुए सरकार के विनिवेश लक्ष्य की घोषणा की. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 1.05 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रकम हासिल करने का लक्ष्य रखा है.