मुंबई, 10 मार्च: मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो मिलने और उसके मालिक मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की संदिग्ध मौत के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जांच शुरू कर दी है. वहीं सचिन वझे (Sachin Vaze) के नाम पर हो रही छींटाकशी के बाद महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government)ने उन्हें क्राइम ब्रांच (Crime Branch) से हटा दिया है. यह भी पढ़े: Maharashtra: दुर्घटना में मारे गए युवक के माता-पिता को दस लाख रुपए का मुआवजा
Government has decided to remove Assistant Police Inspector Sachin Vaze from the Crime Branch. His name came up in the statement of Mansukh Hiren's wife: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh https://t.co/mkgcg0laRh pic.twitter.com/07mIVTBNLY
— ANI (@ANI) March 10, 2021
वहीं आगे अनिल देशमुख ने कहा कि मनसुख हिरेन की पत्नी द्वारा की गई शिकायत के अनुसार राज्य की एटीएस टीम मनसुख हिरेन की मौत की जांच कर रही है. अगर विपक्ष के पास इस संबंध में कोई जानकारी, सूचना, सीडी, सीडीआर या कुछ भी है तो वह एटीएस की टीम को दे.
It seems Sachin Vaze has some information that is why govt is scared & does not want to conduct any probe against him. He has been transferred only to pacify the House and to safeguard their own reputation: Maharashtra BJP Leader Devendra Fadnavis pic.twitter.com/vZ8PeuBRtx
— ANI (@ANI) March 10, 2021
वहीं सचिन वझे को क्राइम ब्रांच से हटाये जाने के बाद महाराष्ट्र के भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि, ऐसा लगता है कि सचिन वझे के पास कुछ ऐसी जानकारी है जिसके कारण सरकार डरी हुई है और उसके खिलाफ कोई जाँच नहीं कराना चाहती. उन्हें केवल सदन को शांत करने और अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए स्थानांतरित किया गया है.