COVID-19: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अलर्ट पर BMC, पुणे और ठाणे में भी बढ़ रहे मरीज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

मुंबई: मुंबई में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में जरबदस्त वृद्धि के बाद बृहन्मुंबई नगरपालिका परिषद (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बुधवार को अधिकारियों से युद्ध स्तर पर तुरंत कोरोना वायरस की जांच शुरू करने और जंबो फील्ड अस्पतालों के कर्मचारियों को अलर्ट पर रखने को कहा. COVID-19 Vaccination: कोविड-19 टीकाकरण बढ़ाने के उद्देश्य से ‘हर घर दस्तक’ अभियान का दूसरा चरण शुरू. 

चहल ने बीएमसी अधिकारियों से कहा, ‘‘मुंबई में रोजाना नए मामले काफी बढ़ गए हैं, और मानसून आने ही वाला है, ऐसे में अब इन मामलों में तेजी से वृद्धि होगी.’’ मई की शुरुआत से ही शहर में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को सामने आए नए मामलों की संख्या छह फरवरी के बाद पहली बार 500 का आंकड़ा पार कर गयी है.

चहल ने एक संदेश में, बीएमसी अधिकारियों को मुंबई में युद्ध स्तर पर कोविड-19 परीक्षण करने, जंबो फील्ड अस्पतालों में पर्याप्त कर्मचारी सुनिश्चित करने और उन्हें अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया.

उन्होंने नागरिक अधिकारियों से निजी प्रयोगशालाओं को सक्रिय और पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश देने के लिए भी कहा है.

चहल ने सभी सहायक नगर आयुक्तों, विभिन्न वार्डों के प्रभारियों से कहा है कि वे सभी कमरों की स्थिति की समीक्षा करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन्हें उपकरणों से पूरी तरह सुसज्जित किया जा सके. उन्होंने इसके अलावा निजी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रहने का निर्देश देने को कहा है.

उन्होंने सहायक नागरिक आयुक्तों को अपने वार्डों में कोविड-19 स्थिति की दैनिक समीक्षा करने और आवश्यक होने पर हस्तक्षेप करने के लिए कहा.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, 'हम मुंबई, पुणे और ठाणे के कुछ (क्षेत्रों) में COVID-19 मामलों में वृद्धि देख रहे हैं. आज 3,475 कोविड मामले हैं जिनमें से लगभग 2500 मामले मुंबई से हैं. 2500 मामलों में से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.