Bank Accounts Row: हार की हताशा में बहाना ढूंढ लिया... अकाउंट फ्रीज पर कांग्रेस के आरोपों का बीजेपी ने दिया जवाब
Ravi Shankar Prasad | ANI

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों जुटी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाए. मीडिया के सामने सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज होने की बात कही. कांग्रेस नेताओं ने सिलसिलेवार आयकर विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए. कांग्रेस के आरोपों पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'अगर हम मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संक्षेप में कहें तो हम कह सकते हैं कि हार की पूरी हताशा में कांग्रेस पार्टी ने आज एक बहाना बनाया है." Shakti Row: 'शक्ति' पर घमासान, राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी ने तो ऐसा ज्ञान दिया है कि देश को भी काफी समय लगा समझने में. उन्होंने कहा कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज करना देश का अकाउंट फ्रीज करना कैसे हो गया. राहुल गांधी की टिप्पणी कि आज भारत में कोई लोकतंत्र नहीं है इसपर रविशंकर प्रसाद ने कहा, "भारतीय लोकतंत्र का अपमान न करें, देश आपकी पार्टी से बड़ा है."

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव 2024 में एतिहासिक हार की आशंका को देखते हुए कांग्रेस भारतीय लोकतंत्र और संस्थाओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रही है.

कांग्रेस ने क्या कहा

कांग्रेस ने गुरुवार को बैंक अकाउंट फ्रीज करने का मुद्दा उठाया. पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. खाता फ्रीज करना सत्ताधारी दल का खतरनाक खेल है. बीजेपी ने खुद हजारों करोड़ भर लिए और हमारे बैक अकाउंट फ्रीज कर दिए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘भारत पूरी दुनिया में लोकतंत्र, मूल्यों और आदर्शों के लिए जाना जाता है. पिछली दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड की सच्चाई सामने निकलकर आई है. किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव आवश्यक होता है. सभी के लिए लेवल प्लेइंग फील्ड होनी चाहिए, समान अवसर होने चाहिए.’

हम प्रचार कैसे करेंगे: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि बैंक खातों के बिना हम कैसे चुनाव लड़ेंगे. आप सोचिए आपके अकाउंट बंद हो जाए, एटीएम बंद हो जाए तो आप कैसे सरवाइव करेंगे. हम ना प्रचार कर सकते हैं, ना ट्रेवल कर सकते हैं, ना नेताओं को पैसे दे सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा, एक महीने पहले कांग्रेस के सारे अकाउंट फ्रीज कर दिए, कांग्रेस के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमिशन ने चुप्पी साध ली. हमें 20 % लोग वोट करते हैं. सारी संवैधानिक संस्थाएं चुप हैं.