भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से MP के दौरे पर, जोरदार स्वागत की तैयारी
जेपी नड्डा (Photo Credits ANI)

भोपाल, 1 जून : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज मध्यप्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. इस दौरान वे बुधवार को भोपाल एवं दो जून को जबलपुर में आयोजित संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उनके स्वागत की भव्य तैयारियां हैं. पार्टी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष की स्टेट हैंगर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश व जिले के पदाधिकारी अगवानी करेंगे. यहां पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे. वे ईदगाह हिल्स स्थित गुरूद्वारा नानक टेकरी पहुंचकर दर्शन कर मत्था टेकेंगे. शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

पार्टी अध्यक्ष प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल की परिचय बैठक में शामिल होंगे. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति, प्रदेश के मोर्चा अध्यक्ष, पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं सह संयोजक, विभागों के प्रदेश संयोजक, सभी मोचरे के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक एवं मंडल अध्यक्ष शामिल होंगे. यह भी पढ़ें : नवाज की बेटी मरियम नवाज का इमरान पर तीखा वार, कहा- आतंकियों से ज्यादा खतरनाक हैं पूर्व प्रधानमंत्री

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा दो जून को संभागीय पार्टी कार्यालय में कोर ग्रूप की बैठक में भाग लेंगे. संभागीय कार्यालय में आर्थिक टोली एवं सोशल मीडिया समूह की बैठक में शामिल होंगे. वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट कार्यक्रम में भाग लेंगे.