गलवान घाटी में हुई खूनी झड़प को लेकर जेपी नड्डा का विपक्ष पर हमला, कहा- फौज का मनोबल गिराने का काम हमारे ही नेता कर रहे हैं
जेपी नड्डा (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: लद्दाख के गलवान घाटी के पास शहीद हुए जवानों को लेकर पूरा देश गुस्से में हैं. इस बीच दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) की तरफ से शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. जिस बैठक में लोगों ने अपने मत को रखते हुए इस मुसीबत की घड़ी में प्रधानमंत्री को अपना साथ देने को कहा. लेकिन राहुल गांधी समेत दूसरे अन्य विरोधी पार्टियों द्वारा सरकार पर सवाल उठाये जा रहे हैं. उनका कहना है कि बिना हथियार सेना के जवानों को क्यों वहां भेजा गया. भारत सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.

विपक्ष के इसी सवालों का भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने तेलंगाना जन संवाद रैली को संबोधन के दौरान विपक्ष पर बिना नाम लिए हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुछ नेता फौज का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज देश भारत चीन सीमा पर गलवान में जब लड़ाई लड़ रहा है तो हमारे देश के नेता बयाना जारी कर सरकार से जवाब मांग रहे हैं. जो एक तरफ से ये नेता देश की सेनाका मनोबल गिरा रहे हैं . यह भी पढ़े: ndia-China Face-Off: गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के परिजनों को राहुल गांधी ने लिखा पत्र, जज्बे को किया सलाम

दरअसल यह जवाब कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर था . उन्होंने ने मोदी सरकार से ट्वीट कर बिना हथियार चीन के साथ लद्दाख के गलवान घाटी पर बातचीत के लिए क्यों भेजा गया. जिसका जवाब देते हुए नड्डा ने कहा कि सरकार से पूछा जाता है कि सेना के जवान बिना हथियार वहा क्यों चले गए. शायद उन्हें मालूम नहीं कि नियम क्या होते हैं, अंतरराष्ट्रीय समझौते क्या होते हैं. उनका यह कहना गलत है कि सैनिक बिना हथियार नहीं गए थे.