BJP नेता शाजिया इल्मी ने पूर्व बसपा सांसद पर लगाया दुराचार का आरोप, कराया मामला दर्ज
शाज़िया इल्मी, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक)

आम आदमी पार्टी (AAP) को छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हुई. नेता शाजिया इल्मी (shazia ilmi) ने बसपा (BSP) के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी (Akbar Ahmed Dumpy) पर दुराचार(Misbehavior) का आरोप लगाया है.  वहीं इस मामले में शाजिया इल्मी ने दिल्ली के वसंत कुंज थाने में शिकायत भी दर्ज की है. वहीं बात दर्ज शिकायत (Complaint) की करें तो शाजिया इल्मी ने अकबर डंपी पर आरोप लगाया है कि पांच फरवरी को वो एक रात्रि भोज (Dinner) में शामिल हुई थी. यहां अकबर डंपी भी मौजूद थे. इस रात्रि भोज में उनके साथ अभद्र व्यवहार (Indecent behavior) किया गया. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के वसंत कुंज थाने (Vasant Kunj police station) में शिकायत भी दर्ज की.

पुलिस में दिए बयान में शाजिया ने कहा कि, "मैं इस मामले को पब्लिक में नहीं लाना चाहती लेकिन डिंपी ने मेरे साथ बदसलूकी की." साथ ही उन्होंने बताया कि, "अहमद डंपी लगातार मेरे साथ बदतमीजी कर रहा था और वो लगातार हिंदी में मुझे गालियां दे रहा था. मैं एक उदाहरण बनाना चाहती हूं कि ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाना चाहिए." यह भी पढ़ें: NITI Aayog Meeting: पीएम मोदी ने कहा-देश के विकास में प्राइवेट सेक्टर को भी अवसर देना है

वहीं मामले की शिकायत करने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 और 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही बात शाजिया इल्मी की करें तो वह पत्रकार रह चुकीं हैं. वहीं शाजिया इल्मी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत आम आदमी पार्टी से की. आप जॉइन करने के कुछ  सालों  बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गई.

शाज़िया इल्मी के आरोपों पर अकबर अहमद डंपी की ओर से अब तक कोई  प्रतिक्रिया नहीं आई है. ज्ञात हो कि 72 वर्षीय अहमद  डंपी दो बार बसपा के टिकट पर आजमगढ़ से सांसद रह चुके हैं.