Bihar: 'चुप रहो, नहीं तो मुंह पर इतना जूता मारेंगे... हॉस्पिटल में डॉक्टर ने महिला मरीज से की बदतमीजी, बिहार के कटिहार जिले का वीडियो आया सामने; VIDEO
Credit-(X,@news24tvchannel)

कटिहार, बिहार: सरकारी हॉस्पिटल में मरीजों के साथ कई डॉक्टर और दूसरा स्टाफ काफी बदतमीजी से पेश आता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. ये वीडियो बिहार के कटिहार जिले के हॉस्पिटल का बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोगों ने डॉक्टर के पेश आने पर नाराजगी जताई है. बताया जा रहा है की इस डॉक्टर का नाम सुशांत है और एक महिला मरीज के साथ बदतमीजी से पेश आ रहे है, ये डॉक्टर महिला को ,जूता निकालकर मारने की धमकी देता है और इसके बाद जेल भेजने की भी धमकी दे रहा है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @news24tvchannel नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:मध्यप्रदेश में डिलीवरी के लिए गई महिला के साथ नर्स ने की बदतमीजी, थप्पड़ मारकर कहा- ‘इतना क्यों खाया कि बच्चे का वजन बढ़ गया

डॉक्टर ने दी महिला मरीज को जूते से मारने की धमकी

इलाज के लिए पहुंची थी घायल महिला

घटना डंडखोरा प्रखंड के सोरिया गांव की महिला, जो एक मारपीट की घटना में घायल हो गई थीं.हाथ में कई जगह चोट लगने के बाद उन्होंने इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल का रुख किया.

एक्स-रे की मांग पर भड़के डॉक्टर

महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने सिर्फ एक हिस्से का एक्स-रे लिखा और बाकी चोटों को नजरअंदाज कर दिया. जब काजल ने अन्य हिस्सों की जांच की मांग की, तो डॉक्टर गुस्से में आ गए और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकाने लगे.इस दौरान महिला के पति ने पूरा घटनाक्रम मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.वीडियो में डॉक्टर को यह कहते हुए सुना जा सकता है 'चुप रहो, नहीं तो मुंह पर इतना जूता मारेंगे'. डॉक्टर ने महिला और उसके पति को जेल भेजने की धमकी भी दी.

डॉक्टर का पक्ष भी आया सामने

वीडियो में डॉक्टर यह कहते भी नजर आ रहे हैं कि पहले महिला ने उनके साथ गाली-गलौज की, जिसके जवाब में उन्होंने प्रतिक्रिया दी.हालांकि, इस तरह का व्यवहार किसी भी पेशेवर डॉक्टर के लिए अनुचित माना जा रहा है.

सरकारी हॉस्पिटलों की कार्यप्रणाली पर सवाल

यह घटना सरकारी हॉस्पिटलों में मरीजों के साथ होने वाले व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.