MP Municipal Elections Results: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के पहले चरण में 11 नगर निगम सहित 133 नगरीय निकाय में हुए मतदान की मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है और इनमें भाजपा निर्णायक बढ़त के साथ आगे है, वहीं कांग्रेस ने भी अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाबी हासिल की है.11 नगर निगम में से सात महापौर भाजपा, तीन कांग्रेस और एक आम आदमी के खाते में जाना तय है. इन चुनाव नतीजों से तीनों दल खुश है, भाजपा और कांग्रेस ने तो जश्न भी मनाया.
राज्य में सभी की नजर 11 नगरपालिक निगम भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना पर रही। इनमें से सात पर भाजपा भोपाल, सागर, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन और सतना के महापौरों ने तो वहीं तीन स्थानों छिंदवाड़ा, जबलपुर व ग्वालियर में कांग्रेस के उम्मीदवारांे ने निर्णायक बढ़त हासिल की. इसके अलावा सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार महापौर पद पर जीती. यह भी पढ़े: Haryana Municipal Election Results 2022 LIVE: हरियाणा में AAP की पहली चुनावी जीत, सोहना के वार्ड नं -1 से मारी बाजी
इन नतीजों के आने के बाद संभवत: यह पहली बार हुआ होगा जब दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने दफ्तर में जश्न मनाया. वर्ष 2014 में भाजपा सभी 11 स्थानांे पर जीती थी, तो इस बार सात उसके खाते में आई, वहीं कांग्रेस जहां शून्य पर थी, उसे तीन स्थानों पर जीत मिली.
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित विजय उत्सव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, वर्ष 2003 के बाद से, जब से मध्यप्रदेश में हमने सरकार बनाई है, निकाय चुनाव में ऐसी शानदार जीत कभी नहीं मिली। चुनाव हम पहले भी जीतते थे, लेकिन उसमें जीत का अनुपात 55-45 का ही रहता था, लेकिन इस बार हमने 80 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की है। यह जीत ऐतिहासिक है। जिन 86 नगर पंचायतों के परिणाम घोषित हुए हैं, उनमें से 64 में हमने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है। 36 नगर पालिकाओं में से 27 में हमें पूर्ण बहुमत मिला है और पांच में निर्दलियों के साथ मिलकर नगर सरकार बनाने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, प्रदेश की जिन नगर निगमों में भाजपा के मेयर जीते हैं, वहां वाडरें में भी पार्टी ने बहुमत हासिल किया है। लेकिन प्रदेश की ग्वालियर, जबलपुर, सिंगरौली जैसी जिन नगरनिगमों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने बढ़त ली है, उनमें भी पार्षद भाजपा के ही ज्यादा हैं। कांग्रेस के ज्यादातर पार्षद हारे हैं और वाडरें में कमल के फूल वाली बटन ही दबाई गई है. वहीं कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी कार्यालय में जमकर नारेबाजी की और एक दूसरे को मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया.
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा, आज संपन्न नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना में विजयी कांग्रेस के ग्वालियर ,जबलपुर , छिन्दवाड़ा के महापौर प्रत्याशियों व नगर निगम , नगर पालिका , निगम परिषद में कांग्रेस के विजयी सभी पार्षद प्रत्याशियों को भी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। इन क्षेत्रों के मतदाताओं का भी विशेष आभार , जिन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन देकर कांग्रेस पर विश्वास व्यक्त किया। उनका यह विश्वास हम कभी टूटने नहीं देंगे.
उन्होंने आगे कहा, हम जनादेश का सम्मान करते है व हम इसकी व्यापक समीक्षा भी करेंगे. भाजपा ने यह चुनाव पुलिस, पैसे, प्रशासन के दम पर व सत्ता का दुरुपयोग कर लड़ा था. उसके बावजूद इन चुनावों में जनता का हमें अपार समर्थन मिला है। जनता ने भाजपा को नकारा है। हमें पूरी उम्मीद व विश्वास है कि नगरीय निकाय के दूसरे चरण के परिणामों में भी कांग्रेस का परचम लहरायेगा.
कमल नाथ ने कहा मैं क्षेत्र की जनता व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इस जीत का श्रेय देता हूं , जिन्होंने रात- दिन मेहनत कर कांग्रेस को जिताने के लिये अथक प्रयास किये। लेकिन संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है , अब मिशन-2023 की बारी है.
ज्ञात हो कि राज्य में नगरीय निकाय के चुनाव दो चरणों में हेा रहे है, पहले चरण में मतदान छह जुलाई को हुआ था और मतदान का प्रतिशत 61 रहा। नगरीय निकाय के द्वितीय चरण में 13 जुलाई को जिन 214 नगरीय निकायों में मतदान हुआ था, वहां 20 जुलाई को मतगणना होगी.