Aurangabad Shocker: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. मामला औरंगाबाद (Aurangabad) के लाला अमुना गांव के पास का है, जहां महिला ने बड़ी चालाकी से अपने पति को मौत के मुंह में धकेल दिया. पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई है, जो अपने पति बिक्कु को इलाज के बहाने गया जी ले गई थी. पति को शक न हो, इसके लिए उसने बताया कि किसी बाबा के पास दवा दिलवानी है, जिससे उसके स्वास्थ्य में सुधार होगा. लेकिन लौटते समय जो हुआ, वह रूह कंपा देने वाला था.
पूजा और उसका प्रेमी कमलेश यादव ने पूरी प्लानिंग के तहत स्कॉर्पियो से बिक्कु को कुचल दिया. हादसा इस तरह से किया गया कि वह दुर्घटना लगे, लेकिन जांच में साजिश का खुलासा हो गया.
इलाज के बहाने पति को स्कॉर्पियो से कुचलवाया
VIDEO | Bihar: A woman from Lala Amuna village in the Aurangabad district has been accused of conspiring with lover to brutally kill her husband.
According to the police, the accused woman, identified as Puja, lured her husband, Bikku, under the pretext of taking him to Gayaji… pic.twitter.com/L3w3CuDGlS
— Press Trust of India (@PTI_News) June 28, 2025
पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?
दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी कुमार ऋषिराज ने मीडिया को बताया, "पूजा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपने जुर्म को कबूल भी कर लिया है."
फिलहाल पुलिस ने कमलेश यादव की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद से फरार है. मामले की जांच जारी है और पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हत्या के पीछे कोई और वजह थी या नहीं.
घटना से पूरे इलाके में हड़कंप
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. लोग हैरान हैं कि एक पत्नी, जो जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाती है, वही अपने प्रेमी के साथ मिलकर ऐसा खौफनाक कदम कैसे उठा सकती है.













QuickLY