Bihar Shocker: तालाब में नहाने गई चार लड़कियों की डूबने से मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बांका, 10 सितंबर : बिहार के बांका जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तालाब में नहाने गई चार लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. सभी मृतक लड़कियों की उम्र 10 से 14 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बेहरार गांव के तालाब में करमा पर्व को लेकर कई लड़कियां नहाने गई थीं. नहाने के दौरान चार लड़कियां तालाब के अंदर गहरे पानी में चली गईं, जिस कारण डूबने से उनकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. आनंदपुर थाने के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी चार शवों को तालाब से बाहर निकाला गया. यह भी पढ़ें : तमिलनाडु सरकार ने पट्टा समझौता समाप्त कर मद्रास रेस क्लब का अधिग्रहण किया

शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतकों की पहचान पुनम कुमारी (13), ज्योति कुमारी (14), निशा कुमारी (12) और पुष्पा कुमारी (12) के रूप में हुई है. इधर, घटना के बाद गांव में करमा पर्व की खुशी मातम में बदल गई.

करमा पर्व में बहनें अपने भाई की सलामती के लिए उपवास करती हैं. मृतक लड़कियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिला प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों को आपदा प्रबंधन के नियमों के मुताबिक, मुआवजा दिलाने की बात कही है.