बिहार: मॉब लिंचिंग को लेकर तेजप्रताप यादव का बड़ा हमला, कहा- इन घटनाओं के लिए RSS-बजरंग दल जिम्मेदार
तेज प्रताप यादव (Photo Credits: ANI)

पटना: देश में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) को लेकर बवाल मचा हुआ है. मॉब लिंचिंग से मारे जा रहे लोगों को लेकर ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में आरएसएस और बजरंग दल पर हमला करते हुए मॉब लिंचिंग के तहत मारे जा रहे घटनाओं के पीछे इन दोनों संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि तेज प्रताप यादव द्वारा संघ के खिलाफ पहली बार हमला नहीं बोला है. वे संघ के खिलाफ अक्सर हमला बोलते रहते हैं. कुछ साल पहले ही उन्होंने संघ की तर्ज एक संगठन बनाया था. इसका नाम उन्होंने धर्म निरपेक्ष सेवक संघ रखा था.

मॉब लिंचिंग को लेकर तेज प्रताप यादव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी संघ पर हमला कर चुके है. उन्होंने देश में घटित होने वाली इन घटनाओं को पीछे भारतीय जनता पार्टी और संघ को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. वहीं आज मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर ही देश के 49 प्रतिष्ठित लोगों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. इन लोगों ने पीएम मोदी से इन घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की अपील की है. यह भी पढ़े: झारखंड मॉब लिंचिंग: तबरेज अंसारी के परिवार के लिये लेफ्ट ने की 25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग

देखें वीडियो

बता दें कि मॉब लिंचिंग को लेकर पिछले महीने झारखंड में तबरेज अंसारी नाम के युवक को पहले चोरी के आरोप में पकड़ा गया. इसके बाद उसे एक बिजली के खंभे से बांध कर उनकी पिटाई की गई. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं बिहार में हाल ही में तीन लोगों को पीट- पीटकर मार डाला गया. देश में मॉब लिंचिंग को लेकर बढ़ रही घटनाओं को रोका जा सके राजनीतिक पार्टियों के लोग इसके लिए किसी कड़े कानून को बनाने की मांग कर रहे हैं.