पटना: असम के साथ ही बिहार में आए भारी बाढ़ ने सभी के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. क्योंकि बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. जिसकी वजह से लोग अपने घरों में फंसे हुए है. बिहार के दरभंगा में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां एक गर्भवती महिला बाढ़ की वजह से अपने घर में फंसी हुई थी. जिसके पेट में दर्द होने पर लोगों ने ट्यूब की नाव बनाकर अस्पताल पहुंचाया.
खबरों के अनुसार यह पूरा मामला दरभंगा के केवटी प्रखंड के असराहा गांव का है. जहां बाढ़ की वजह से पूरा गांव पानी में डूब हुआ है. जिसकी वजह से सड़कों का दूर- दूर तक पता नहीं चल रहा था. ऐसे में गाड़ी मिलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है. इसी दौरान आठ महीने की गर्भवती महिला जिसका नाम रुखसाना परवीन बताया जा रहा है. उसके पेट में अचानक दर्द शुरू हो गया. ऐसे में लोगों ने दर्द से कराहते महिला को मजबूरी में घर के साथ गांव वालों ने ट्यूब की नाव बनाई और उसके ऊपर लकड़ी डालकर गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया. यह भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए डोनेट किए 51 लाख रुपये, सोशल मीडिया पर लोग कर रहें है वाहवाही
#WATCH Bihar: Locals took a pregnant woman & her mother on a makeshift boat, made of tyre tube & wooden planks, from a flooded village, Ashara, to Primary Health Centre in Kewti, Darbhanga today. pic.twitter.com/4w9lOt9qRN
— ANI (@ANI) July 21, 2020
वहीं बिहार में बाढ़ से निपटने के लिए पटना के बिहटा की 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ की 16 टीमों को राज्य के अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है। एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मांग पर तथा बल मुख्यालय एनडीआरएफ, नई दिल्ली की सहमति से 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ की कुल 16 टीमों को बिहार के अगल- अलग 11 जिलों में तैनात किया गया.