भागलपुर, बिहार, 1 अगस्त: बिहार के भागलपुर जिले में एक दूल्हा भारी बाढ़ के कारण लग्जरी कार की बजाय नाव पर अपनी बारात लेकर गया. यह घटना जिले के पीरपैंती प्रखंड के बाकरपुर गांव की है. बाकरपुर पंचायत दो सप्ताह से गंगा नदी के बाढ़ के पानी से पूरी तरह प्रभावित है. ऐसे में इस गांव के देवमुनि कुमार को अपनी शादी के लिए 35 किलोमीटर की दूरी नाव पर तय करनी पड़ी. बिहार और नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण राज्य की नदियां उफान पर हैं. गंगा और कोसी नदियां कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. कई जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. लड़के के पिता रामदेव मंडल ने बताया कि शादी की तारीख एक महीने पहले तय हो गई थी. इसी बीच, गंगा नदी में भीषण बाढ़ आ गई. बाकरपुर गांव भी चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गया. यह भी पढ़ें: MP Shocker: बच्चे की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए खटिया पर हॉस्पिटल ले जाना पड़ा शव, सतना जिले का सिस्टम की पोल खोलता वीडियो आया सामने; VIDEO
नाव से बारात और विदाई
एक समय ऐसा आया जब गांव से निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा था, तो बारात नाव से कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड के कटाकोश गांव निवासी रामचंद्र चौधरी के घर पहुंची और शादी के बाद, वे दुल्हन को लेकर उसी नाव से वापस लौटे.
नाव में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे का वीडियो वायरल
बिहार में एक शादी का अनोखा मामला सामने आया जहां गंगा की उफनती लहरों को चीरते हुए दूल्हे राजा नाव से बारात लेकर निकले. बाढ़ के बीच नाव से ही बारात गई और फिर नाव से ही दुल्हन की विदाई हुई। दरअसल भागलपुर और कटिहार जिले में बाढ़ से हालात बेकाबू हैं. रास्ते जलमग्न और सड़कें… pic.twitter.com/GVufpjKTvO
— KHABAR FAST (@Khabarfast) August 1, 2025
दूल्हे राजा देवमुनि कुमार ने बताया कि गंगा नदी में बाढ़ के कारण दुल्हन के घर जाने का कोई और रास्ता नहीं बचा था. ऐसे में बारात नाव पर ले जानी पड़ी. उन्होंने बताया कि बारात में 25 से 30 लोग थे.













QuickLY