बिहार: मुजफ्फरपुर में सीवर की सफाई करने उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत, एक की हालत गंभीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Youtube)

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक दर्दनाक घटना हुई है. दरअसल, मुजफ्फरपुर के मधुबन कांटी (Madhuban Kanti) गांव में सीवर (Sewer) की सफाई कर रहे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है. वहीं, एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे. घटनास्थल पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतकों की पहचान वीर कुंवर सोनी, धर्मेंद्र सहनी, मधु सहनी और कौशल कुमार के रूप में हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सभी मजदूर मधुबन कांटी गांव के एक घर में शौचालय बना रहे थे. बताया जा रहा है कि मजदूर कवर ढालने के लिए लगाए गए शटरिंग को खोलने गए थे तभी जहरीली गैस के चपेट में आ गए. डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. यह भी पढ़ें- ठाणे में जहरीली गैस से सीवर में घुसे 3 मजदूरों की मौत.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (एनसीएसके) के अध्यक्ष मनहर वालजीभाई जाला ने इस साल जून महीने में बताया था कि देश में सीवर सफाई के मामले में साल 1993 के बाद से करीब 801 लोगों की मौत हो चुकी है.