मौत का सेफ्टिक टैंक, ठाणे में जहरीली गैस से सीवर में घुसे 3 मजदूरों की मौत
मौत का सेफ्टिक टैंक (Photo Credits: ANI)

सीवर लाइन व सेफ्टिक टैंक की सफाई के दौरान हमेशा से लापरवाही बरती जाती है. जिसका परिणाम बेहद खतरनाक होता है. मुंबई के पास सटे ठाणे (Thane) में शुक्रवार को बेहद दर्दनाक हुआ. सीवेज टैंक (Sewage Treatment Plant) में उतरे 8 मजदूरों में से तीन मजदूरो की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई है. जबकि 5 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी जानकारी दी गई और ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क की मदद टीम के सदस्य अंदर घुसे और उन्हें बहार निकाला.

वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. यह हादसा पॉश सोसायटी प्राइड प्रेसिडेंसी लुरिया (Pride Presidency Luxuria) में हुआ है. इस घटना के पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि मजूदर वहीं मीरा रोड के थे जिन्हें सफाई के लिए लाया था. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिया है.

बता दें कि इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इसी महीने महाराष्ट्र में पालघर जिले के नालासोपारा में तड़के एक हाउसिंग सोसायटी में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान कथित रूप से जहरीली गैस से दम घुटने के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. मजदुर नीलमोर इलाके के आनंद व्यू अपार्टमेंट में सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए उसके अंदर गये थे और वहां जहरीली गैस से दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई थी.