नींद से जागो सुशासन बाबू: बिहार में टीचरों ने स्कूल को बना दिया मधुशाला, जमकर पी शराब, वीडियो वायरल
शराब की प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

शराबबंदी वाले बिहार (Bihar) से एक वीडियो सामने आया है जो सबको हैरान कर रहा है. दरअसल, इस वीडियो में तीन लोग जिन्हें शिक्षक बताया जा रहा है, वे पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के एक सरकारी स्कूल (Government School) में क्लासरूम के अंदर बैठकर शराब पी रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो राजधानी पटना (Patna) से 165 किलोमीटर उत्तर में मधुबन के सरैया नवीन स्थित उत्‍क्रमित मध्‍य विद्यालय का है.

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है. हालांकि, इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद यह मामला बुधवार को सामने आया. यह भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी के चलते ज्यादातर समय राज्य से बाहर समय गुजारते हैं तेजस्वी यादव: JDU नेता आरसीपी सिंह.

वीडियो में दिख रहे लोग क्लास के अंदर शराब पी रहे हैं और पार्टी कर रहे हैं. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि यह वीडियो क्लासरूम की खिड़की से रिकॉर्ड किया गया है, जब गांव के कुछ लोगों को इस बात की भनक लगी.

मधुबन ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि हमें इस वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. हम इस मामले की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे. गौरतलब है कि बिहार की नीतीश सरकार ने साल 2016 में ही राज्य में शराबबंदी लागू कर दी थी.