बिहार में शराबबंदी के चलते ज्यादातर समय राज्य से बाहर समय गुजारते हैं तेजस्वी यादव: JDU नेता आरसीपी सिंह
तेजस्वी यादव और जेडीयू नेता आरसीपी सिंह (Photo Credits: PTI/IANS)

जद (यू) नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि बिहार (Bihar) में शराबबंदी (Liquor Ban) के चलते पूर्व उपमुख्यमंत्री ज्यादातर समय राज्य से बाहर रहते हैं. तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास में ‘‘शराब माफिया’’ के घूमने का आरोप लगाया था. कुमार के करीबी सहयोगी एवं राज्यसभा में पार्टी के नेता सिंह ने मुख्यमंत्री के बारे में किए गए ट्वीट को लेकर तेजस्वी पर निशाना साधा.

राजद नेता के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपको पता लगाना चाहिए कि वह (यादव) अधिकांश समय कहां गुजारते हैं. क्योंकि बिहार में शराबबंदी है, इसलिए वह बाहर रहते हैं. शराब माफिया हमेशा उनके इर्द-गिर्द रहता है.’’ यह भी पढ़ें- बिहार: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- सीएम आवास में शराब माफिया मटरगस्ती करते हैं.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र ने ट्वीट किया था, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी मद्यनिषेध कानून का उल्लंघन कर शराब पीते हैं. शराब माफिया उनके (मुख्यमंत्री) के आवास में खुलेआम घूमता है.’’