भोपाल, 7 फरवरी : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल की पुलिस ने हथियार तस्करों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. सात तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लंबे अरसे से यह सूचना मिल रही थी कि भिंड से हथियार लाकर भोपाल में बेचे जा रहे है.
पुलिस ने इस सूचना के आधार पर भिंड के आनंद को दबोचा और उससे पता चला कि वह भिंड से रिवाल्वर और कटटा लाकर भोपाल में बेचता है. पुलिस ने जब आनंद से पूछताछ तो पता चला कि उसके साथ छह और लोग इस कारोबार में लिप्त हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कुल 25 देशी कट्टे और पांच रिवाल्वर के साथ कारतूस भी बरामद किए हैं. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में बसपा लगाएगी जोर
पुालिस की अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ के अनुसार पुलिस ने हथियारों की तस्करी के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक भिंड और छह विदिशा जिले के निवासी हैं. पुलिस को कुछ स्थानों पर हथियार बनाने के कारखानों का भी पता चला है.