एनडीए की सहयोगी पार्टी भारतीय धर्म जन सेना के केरल प्रमुख तुषार वेल्लापल्ली चेक बाउंस मामले में यूएई में हुए गिरफ्तार
तुषार वेल्लापल्ली (Photo Credits: IANS)

तिरुवनंतपुरम : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) की सहयोगी पार्टी भारतीय धर्म जन सेना (Bharath Dharma Jana Sena) के केरल प्रमुख तुषार वेल्लापल्ली (Tushar Vellapally) को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. लोकसभा चुनाव में बीडेजेएस प्रमुख तुषार ने वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

उनके पिता वेल्लापल्ली नतेसन ने कहा, "तुषार को बुधवार देर रात अजमान में गिरफ्तार किया गया." श्री नारायण धर्म परिपालन योगम (एसएनडीपी) के महासचिव नतेसन ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि उनके बेटे को फंसाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि उसे आज जमानत मिल जाएगी."

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश: टेरर फंडिंग मामलें में सतना से हिरासत में लिए गए 5 संदिग्ध, आरोपियों के फोन में मिले 13 पाकिस्तानी नंबर

बीडीजेएस प्रमुख इस समय अजमान की जेल में बंद है. यूएई के एक व्यापारी ने चेक बाउंस होने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद उन्हें वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बीडीजेएस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राजग की केरल में दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी है.

लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ राजग के उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली की जमानत तक जब्त हो गई थी. वह चुनाव में मात्र 78,816 वोट पाने में सफल रहे. वहीं राहुल ने चुनाव 4.30 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीता.