Bharat Bandh: ट्रेड यूनियनों का भारत बंद आज, आम आदमी को हो सकती है दिक्कतें, ट्रांसपोर्ट-बैंकिंग सहित परीक्षाओं पर हो सकता है असर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बुधवार यानि आज 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (Trade Unions) ने देशव्यापी हड़ताल (Nationwide Strike) का आह्वान किया है. भारत बंद होने के चलते लोगों को आज काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं इस देशव्यापी हड़ताल में ट्रेड यूनियनों ने दावा किया कि लगभग 25 करोड़ लोग इसमें शामिल हो सकते हैं. इस देशव्यापी हड़ताल से पहले एक संयुक्त बयान में कहा गया था कि श्रम मंत्रालय श्रमिकों की किसी भी मांग पर आश्वासन देने में अबतक विफल रही है.

बता दें कि इस देशव्यापी हड़ताल में देश की कई यूनियन जैसे कि INTUC, HMS, AITUC, CITU, AIUTUC, SEWA, TUCC, AICCTU, LPF, UTUC और कई अन्य सेक्टोरल इंडिपेंडेंट फेडरेशन सहित एसोसिएशन हिस्सा ले रही हैं. उल्लेखनीय है कि  इन यूनियनों ने सितंबर महीने में ही देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया था. ट्रेड यूनियनों की प्रमुख मांग बेरोजगारी, न्यूनतम मजदूरी तय करना और सामाजिक सुरक्षा तय करना है. वहीं श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 21,000 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये प्रति माह करने की भी मांग है.

यह भी पढ़ें- Bharat Bandh 2020 on January 8: जानें बुधवार को ट्रेड यूनियन क्यों कर रहे हैं भारत बंद, क्या हैं उनकी मांगे

दूसरी तरफ आज के दिन बैंक कर्मचारियों ने भी हड़ताल पर जानें की बात कही है. बैंक कर्मचारी और अधिकारियों के बैंक हड़ताल में शामिल होने से बैंकिंग सेवाओं पर काफी असर पड़ सकता है. बुधवार को बैंकों की कई शाखाएं बंद रह सकती हैं, क्योंकि बैंक यूनियनों ने कर्मचारियों को चाबियां स्वीकार नहीं करने को कहा है. इसको लेकर कई स्थानों पर एटीएम सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं, लेकिन नेट बैंकिंग सामान्य रूप से कार्य करने की संभावना है. क्योंकि NEFT ऑनलाइन स्थानान्तरण अब 24x7 उपलब्ध रहेगा.