Kolhapur: कोल्हापुर में जोर शोर से गणपति बाप्पा के आगमन पर उनका स्वागत किया गया, नाच गाने के साथ लेज़र लाइट में उनका आगमन हुआ. इसी जुलुस में मौजूद एक युवक के आंखो पर सीधे लेज़र लाइट की रोशनी पड़ी, जिसके कारण उसकी आंख से खून बहने लगा.
जानकारी के मुताबिक़ उचगांव का 21 साल का युवक आदित्य बोडके भी गणपति का जुलुस देखने एक लिए गया हुआ था. इस जुलुस में तेज लेज़र बीम का उपयोग किया गया था. इसका प्रकाश सीधे इस युवक की आंख पर पड़ने की वजह से इसकी आंख लाल हो गई और उसमें से खून बहने लगा. इसके बाद उसे हॉस्पिटल लेकर जाया गया. जहां डॉक्टर ने कहा की तेज किरणों के कारण इसकी आंख के भीतर जख्म हुए है. ये भी पढ़े :Ganeshotsav 2024: मुंबई पुलिस कर्मचारियों के वर्दी पहनकर नाचने पर Mumbai Police Commissioner Vivek Phansalkar ने लगाई पाबंदी
तो वही दूसरी तरफ बलाईवाडी के बंदोबस्त में लगे पुलिस कर्मचारी युवराज पाटिल को भी इसी लेज़र के कारण आंखो में तकलीफ होने लगी. उनकी आंख लाल होकर वह पूरी तरह से सूज गई है. उन्हें भी इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर जाने की जानकारी सामने आई है. इन घटनाओं के बाद पुलिस लेज़र शो पर क्या कार्रवाई करेगी, इसपर सभी का ध्यान है.