Bengaluru Fire Breaks: बेंगलुरु की पटाखा दुकान में आग से मरने वालों की संख्या 17 हुई
Fire Photo Credits: File Image

बेंगलुरु, 18 अक्टूबर : बेंगलुरु के बाहरी इलाके अट्टीबेले में एक पटाखा दुकान में आग लगने से हुई दु:खद घटना में एक और पीड़ित की मौत के बाद बुधवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई. नवीनतम पीड़ित तमिलनाडु के 19 वर्षीय मजदूर राजेश की सुबह सेंट जॉन अस्पताल में मृत्यु हो गई. वह अस्पताल में भर्ती होने वाले तीन व्यक्तियों में से एक थे. उनमें से दो की पहले ही मौत हो चुकी है.

इस बीच राज्य सरकार ने मामले की मजिस्‍ट्रेट से जांच का आदेश दिया है. जांच अधिकारी नियुक्त किए गए बेंगलुरु डिवीजन के क्षेत्रीय आयुक्त अमलान आदित्य विश्वास को तीन महीने में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. कर्नाटक पुलिस ने भी इस त्रासदी पर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है. मामला अत्तिबेले थाने में आईपीसी की धारा 285, 286, 337, 427 और 304 के तहत दर्ज किया गया था. यह भी पढ़ें :Ranchi Gang Rape: रांची में नाबालिग आदिवासी बालिका का छह दोस्तों ने किया गैंगरेप, गिरफ्तार

बालाजी ट्रेडर्स पटाखा दुकान-सह-गोदाम में 7 अक्टूबर को आग लगने से कम से कम 14 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. यह हादसा कैंटर से पटाखे उतारते समय हुआ. देखते ही देखते आग गोदाम और स्टॉल तक फैल गई. बालाजी ट्रेडर्स के मालिक वी. रामास्वामी रेड्डी और अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.